हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 1 मार्च, 2024
1. हाल ही में भारत द्वारा शुरु किए गए पहले मानव अंतरिक्ष उड़ान कार्यक्रम का क्या नाम है?
(A) चंद्रयान
(B) आदित्य-1
(C) गगनयान
(D) एलवीएम3
View Answer
2. पहले मानवयुक्त गगनयान मिशन में कितने अंतरिक्ष यात्री शामिल होंगे?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
View Answer
3. हाल ही में किंग चार्ल्स III के तहत मानद नाइटहुड प्राप्त करने वाले पहले भारतीय कौन बने हैं?
(A) रतन टाटा
(B) सचिन तेंदुलकर
(C) सुनील भारती मित्तल
(D) नरेंद्र मोदी
View Answer
4. हाल ही में कौन सी राज्य सरकार सरकारी और निजी संपत्ति दोनों को नुकसान पहुंचाने के लिए दंगाइयों को जिम्मेदार ठहराने के लिए एक विधेयक पेश करने की योजना बना रही है?
(A) बिहार
(B) ओडिशा
(C) उत्तराखंड
(D) मध्य प्रदेश
View Answer
5. दूसरे राज्य स्तरीय शहरी समृद्धि उत्सव का उद्घाटन कहाँ किया गया?
(A) कोहिमा
(B) शिलांग
(C) गंगटोक
(D) अगरतला
View Answer
6. वैश्विक बौद्धिक संपदा सूचकांक 2024 में भारत का स्थान क्या है?
(A) 42वाँ
(B) 45वाँ
(C) 44वाँ
(D) 46वाँ
View Answer
7. हाल ही में, किस राज्य सरकार ने मुस्लिम विवाह और तलाक पंजीकरण अधिनियम, 1935 को रद्द करने का निर्णय लिया है?
(A) त्रिपुरा
(B) असम
(C) केरल
(D) उत्तर प्रदेश
View Answer
8. हाल ही में कौन सा देश तंबाकू विरोधी कानून को निरस्त करेगा?
(A) न्यूजीलैंड
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) जर्मनी
(D) दक्षिण कोरिया
View Answer
9. हाल ही में किस देश में दुनिया की सबसे कम प्रजनन दर्ज की गई है?
(A) रूस
(B) जापान
(C) दक्षिण कोरिया
(D) भारत
View Answer
10. हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह ने कहां स्वामीनारायण मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया है?
(A) जयपुर
(B) गांधीनगर
(C) वाराणसी
(D) भोपाल
View Answer
11. हाल ही में जारी वैश्विक बौद्धिक संपदा सूचकांक 2024 में कौन शीर्ष पर रहा है?
(A) फ्रांस
(B) UK
(C) USA
(D) UAE
View Answer
12. हाल ही में डेंगू के बढ़ते प्रकोप के कारण किस देश ने स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा की है ?
(A) पेरू
(B) सूडान
(C) मोरक्को
(D) भूटान
View Answer
13. हाल ही में चुनाव आयोग ने किसके साथ मिलकर ‘मेरा पहला वोट देश का नाम’ अभियान शुरू किया है?
(A) गृह मंत्रालय
(B) पंचायती राज मंत्रालय
(C) शिक्षा मंत्रालय
(D) रक्षा मंत्रालय
View Answer
14. हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘फार्मा सिटी परियोजना’ को बंद करने का फैसला किया है?
(A) तेलंगाना
(B) कर्नाटक
(C) आंध्र प्रदेश
(D) झारखंड
View Answer
15. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने किस देश के अगालेगा द्वीप पर हवाई पट्टी का उद्घाटन किया है?
(A) श्रीलंका
(B) सिंगापुर
(C) मॉरीशस
(D) भूटान
View Answer
16. हाल ही में किसने SWAYAM प्लस प्लेटफार्म लॉन्च किया है?
(A) पियूष गोयल
(B) अनुराग ठाकुर
(C) धर्मेंद्र प्रधान
(D) अश्विनी वैष्णव
View Answer
17. हाल ही में “विश्व नागरिक सुरक्षा दिवस” कब मनाया गया है?
(A) 23 फरवरी
(B) 25 फरवरी
(C) 29 फरवरी
(D) 1 मार्च
View Answer
18. हाल ही में किस राज्य सरकार ने सार्वजनिक परीक्षाओ में अनुचित साधनों से निपटने लिए विधायक पारित किया है?
(A) असम
(B) कर्नाटक
(C) आंध्र प्रदेश
(D) उत्तर प्रदेश
View Answer
19. हाल ही में रोमेन रोलैंड पुस्तक पुरस्कार 2024 किसने जीता है?
(A) डॉ अदिति सेन
(B) जैसिंथा कल्याण
(C) पंकज कुमार चटर्जी
(D) शंकर लाल
View Answer
20. हाल ही में वर्ल्ड गोल्ड काउंसलिंग ने किसे भारत के लिए नया सीईओ नियुक्त किया है?
(A) सचिन जैन
(B) ऋतुराज अवस्थी
(C) आज मलिक राव खान मिलकर
(D) सुंदर साहिना
View Answer