हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 02 मार्च, 2024

1. रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में किस भारतीय राज्य में तेंदुए की आबादी सबसे अधिक दर्ज की गई?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Examrise App Download Now

(A) राजस्थान

(B) केरल

(C) मध्य प्रदेश

(D) उत्तर प्रदेश

View Answer

(C) मध्य प्रदेश

2. हाल ही में किस विश्वविद्यालय ने चौथे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 में समग्र चैंपियनशिप जीती?

(A) लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी

(B) गुरु नानक देव विश्वविद्यालय

(C) चंडीगढ़ विश्वविद्यालय

(D) जैन विश्वविद्यालय

View Answer

(C) चंडीगढ़ विश्वविद्यालय

3. कुलसेकरपट्टिनम स्पेसपोर्ट, जो हाल ही में समाचारों में देखा गया, किस राज्य में स्थित है?

(A) कर्नाटक

(B) तमिलनाडु

(C) महाराष्ट्र

(D) गुजरात

View Answer

(B) तमिलनाडु

4. हाल ही में समाचारों में देखा गया ‘बायोटीआरआईजी’ क्या है?

(A) अपशिष्ट प्रबंधन प्रौद्योगिकी

(B) पर्यावरण संरक्षण के लिए उपयोग की जाने वाली विधि

(C) टैंक सफाई करने वाला रोबोट

(D) फसल से कीट हटाने की तकनीक

View Answer

(A) अपशिष्ट प्रबंधन प्रौद्योगिकी

5. हाल ही में, किस दक्षिण अमेरिकी देश ने डेंगू बुखार के बढ़ते मामलों के कारण स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया है?

(A) चिली

(B) पेरू

(C) अर्जेंटीना

(D) बोलीविया

View Answer

(B) पेरू

6. हाल ही में, राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान (NIA) ने आयुर्वेद और थाई पारंपरिक चिकित्सा को बढ़ावा देने के लिए किस देश के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए?

(A) सिंगापुर

(B) वियतनाम

(C) थाईलैंड

(D) जापान

View Answer

(C) थाईलैंड

7. हाल ही में “कर्मचारी प्रशंसा दिवस” कब मनाया गया है?*

(A) 28 फरवरी

(B) 29 फरवरी

(C) 1 मार्च

(D) 2 मार्च

View Answer

(C) 2 मार्च

8. के के बिड़ला फाउंडेशन द्वारा वर्ष 2023 का घनश्याम दास बिड़ला वैज्ञानिक पुरस्कार प्रो. ’अदिति सेन डे’ को दिए जाने की घोषणा की गई है, यह उत्तर प्रदेश के किस शिक्षा संस्थान से संबंधित है?

(A) ट्रिपल आईटी, प्रयागराज

(B) आईआईटी, कानपुर

(C) बनारस हिंदू विश्वविद्यालय

(D) हरीशचंद्र अनुसंधान संस्थान, प्रयागराज

View Answer

(D) हरीशचंद्र अनुसंधान संस्थान, प्रयागराज

9. हाल ही में निवेश के आंकड़ों का संकलन कर रही एजेंसी के.पी.एम.जी की रिपोर्ट के अनुसार देश के सबसे बड़े स्टार्टअप इकोसिस्टम में उत्तर प्रदेश का कौन सा स्थान है?

(A) पहला

(B) चौथा

(C) तीसरा

(D) दूसरा

View Answer

(B) चौथा

10. निम्नलिखित में से किसे भारत का नया लोकपाल नियुक्त किया गया है?

(A) संजय यादव

(B) राजीव कुमार

(C) ए. एम खानविलकर

(D) लिंगप्पा नारायण स्वामी

View Answer

(C) ए. एम खानविलकर

11. उत्तर प्रदेश के किस जनपद में ‘क्रूज सेवा लेख क्वीन’ का उद्घाटन किया गया है?

(A) गोरखपुर

(B) मथुरा

(C) कानपुर

(D) हरदोई

View Answer

(A) गोरखपुर

12. हाल ही में गगनयान मिशन के लिए एस्ट्रोनॉट के नामों की घोषणा की गई है, निम्नलिखित नामों में से कौन एक एस्ट्रोनॉट्स में शामिल नहीं है?

(A) अजीत कृष्णनन

(B) अरविंद प्रकाश

(C) अंगद प्रताप

(D) प्रशांत बी नायर

View Answer

(B) अरविंद प्रकाश

https://hindigkquiz.in/hindi-current-affairs-quiz-01/

13. हाल ही में भारत ने सबसे बड़ी ‘सौर बैटरी परियोजना’ का अनावरण कहाँ किया है?

(A) पश्चिम बंगाल

(B) गुजरात

(C) छत्तीसगढ़

(D) कर्नाटक

View Answer

(C) छत्तीसगढ़

14. हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इंटरनेशनल बिग कैट एलायंस के लिए कितने करोड़ रुपये मंजूर किये है?

(A) 100 करोड़ 

(B) 150 करोड़ 

(C) 250 करोड़ 

(D) 350 करोड़   

View Answer

(B) 150 करोड़ 

15. हाल ही में चालू वित्त वर्ष 2023-24 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था कितने प्रतिशत वृद्धि दर्ज की?

(A) 6.4 प्रतिशत 

(B) 7.4 प्रतिशत 

(C) 8.4 प्रतिशत 

(D) 9.4 प्रतिशत

View Answer

(C) 8.4 प्रतिशत 

16. हाल ही में देश का पहला सेमीकंडक्टर फैब किस राज्य में स्थापित किया जायेगा?

(A) हरियाणा 

(B) उत्तराखंड 

(C) तमिलनाडु

(D) गुजरात

View Answer

(D) गुजरात

17. हाल ही में राष्ट्रीय जन्म दोष जागरूकता माह 2024 किसके द्वारा लांच किया गया?

(A) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय

(B) नीति आयोग

(C) शिक्षा मंत्रालय 

(D) गृह मंत्रालय

View Answer

(B) नीति आयोग

18. हाल ही में विश्व की पहली वैदिक घड़ी का उद्घाटन किस शहर में किया गया?

(A) उज्जैन

(B) वाराणसी 

(C) जयपुर 

(D) पटना 

View Answer

(A) उज्जैन

19. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने किस देश के अगालेगा द्वीप पर हवाई पट्टी का उद्घाटन किया है?

(A) श्रीलंका

(B) सिंगापुर

(C) मॉरीशस

(D) भूटान

View Answer

(C) मॉरीशस

20. हाल ही में किस राज्य के राज्यपाल की पुस्तक ‘बेसिक स्ट्रक्चर एंड रिपब्लिक’ का विमोचन हुआ है ?

(A) गोवा

(B) कर्नाटक

(C) तमिलनाडु

(D) उत्तर प्रदेश

View Answer

(A) गोवा

https://hindigkquiz.in/hindi-current-affairs-quiz-03/

Scroll to Top