Current Affairs Gk Questions
करेंट अफेयर्स विभिन्न प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा और Sarkari Exam की तैयारी के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। भारत में आयोजित होने वाली लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स के प्रश्न महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं इसलिए सभी अभ्यर्थियों को करेंट अफेयर्स का रोजाना अध्ययन करना चाहिए।
Hindigkquiz के Current Affairs के साथ UPSC, बैंकिंग, SSC, Railway और अन्य Sarkari Naukri की तैयारी करने वाले उम्मीदवार भारत और दुनिया भर के Daily Current Affairs के साथ अप-टू-डेट रह सकते हैं।
Table of Contents
Read here current affairs 2024 in hindi, current gk in hindi 2024, current news in hindi, current affairs in hindi 2024 pdf, current affairs 2024 pdf, important current affairs 2024, latest current affairs 2024, current affairs 2024 in hindi pdf free download, free GK App download, today current affairs in hindi.
Current Affairs Gk Questions in hindi
1. उत्तर प्रदेश में धर्म पथ परियोजना का उद्देश्य क्या है?
(A) ग्रामीण गांवों को शहरी केंद्रों से जोड़ना
(B) जौनपुर में परिवहन बुनियादी ढांचे में सुधार करना
(C) जौनपुर को अयोध्या, वाराणसी और मिर्ज़ापुर से जोड़ना
(D) औद्योगिक विकास के लिए राजमार्गों का निर्माण करना
View Answer
2. उत्तर प्रदेश के किस जनपद में प्रदेश की पहली ‘स्टेम लैब’ को स्थापित किया गया है?
(A) कानपुर
(B) लखनऊ
(C) वाराणसी
(D) प्रयागराज
View Answer
3. निम्नलिखित में से किस राज्य सरकार ने अपने राज्य के प्रत्येक तहसील में फायर स्टेशन स्थापित करने की घोषणा की है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) हरियाणा
(D) बिहार
View Answer
4. चौधरी चरण सिंह बाढ़ शोध केंद्र उत्तर प्रदेश के किस जनपद में स्थापित किया गया है?
(A) मथुरा
(B) मेरठ
(C) लखनऊ
(D) कानपुर
View Answer
5. हाल ही में “कर्मचारी प्रशंसा दिवस” कब मनाया गया है?
(A) 29 फरवरी
(B) 3 मार्च
(C) 1 मार्च
(D) 2 मार्च
View Answer
6. हाल ही में किसने NTPC के निदेशक का पदभार संभाला है ?
(A) रवीन्द्र कुमार
(B) डॉ अदिति सेन
(C) पंकज चटर्जी
(D) शंकर शर्मा
View Answer
7. हाल ही में किसे PayU के अध्यक्ष और स्वतंत्र निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है ?
(A) ऋतुराज अवस्थी
(B) सचिन जैन
(C) रेनू सूद कर्नाड
(D) समैत्र सर्वत्र
View Answer
8. हाल ही में भारत में अति अमीरों की संख्या 2023 में कितने प्रतिशत बढ़कर 13263 हो गयी है ?
(A) 07%
(B) 06%
(C) 08%
(D) 09%
View Answer
9. हाल ही में किस राज्य ने अवैध अप्रवासन पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से विधेयक पारित किया है ?
(A) हरियाणा
(B) कर्नाटक
(C) तमिलनाडु
(D) उत्तर प्रदेश
View Answer
10. हाल ही में बायोएशिया का 21 वां संस्करण कहाँ शुरू हुआ है ?
(A) मुंबई
(B) बेंगलुरु
(C) हैदराबाद
(D) भोपाल
View Answer
Current Affairs Gk Questions in hindi
11. हाल ही में किस राज्य की विधान सभा ने भारत-म्यांमार सीमा बाड लगाने के प्रस्ताव का विरोध किया है?
(A) मणिपुर
(B) मिजोरम
(C) नागालैंड
(D) झारखंड
View Answer
12. हाल ही में ब्रिटेन के राजा द्वारा नाइट की उपाधि पाने वाले पहले भारतीय कौन बने हैं ?
(A) पीयूष गर्ग
(B) अनुराग मिश्र
(C) सुनील मित्तल
(D) शिवम कुमार
View Answer
13. हाल ही में किसे वैश्विक जैन शांति राजदत के रूप में सम्मानित किया गया है ?
(A) विद्यापति
(B) लोकेश मुनि
(C) प्रेमसागर मुनि
(D) सरशुत
View Answer
14. हाल ही में भारत अमेरिका के वरिष्ठ अधिकारियों की होमलैंड सुरक्षा वार्ता कहाँ आयोजित हुयी है ?
(A) मुंबई
(B) वाशिंगटन डीसी
(C) नई दिल्ली
(D) न्यू यॉर्क
View Answer
15. हाल ही में किस देश की संसद ने LGBTQ विरोधी विधेयक पारित किया है ?
(A) पेरू
(B) घाना
(C) मोरक्को
(D) भूटान
View Answer
16. हाल ही में भारत के पहले स्वदेशी हरित हाइड्रोजन अंतर्देशय जलमार्ग जहाज को किस राज्य में लांच किया गया है ?
(A) तमिलनाडु
(B) कर्नाटक
(C) आंध्र प्रदेश
(D)मध्य प्रदेश
View Answer
17. हाल ही में किसने पशु कल्याण पहल ‘वंतारा’ शुरू की है ?
(A) टाटा
(B) अडानी
(C) रिलायंस
(D) MRF
View Answer
18. हाल ही में किस देश की कुल प्रजनन दर पहली बार 01% से नीचे गिर गयी है ?
(A) श्रीलंका
(B) सिंगापुर
(C) मॉरीशस
(D) नेपाल
View Answer
19. हाल ही में किसने अपनी पुस्तक ‘स्वैलोइंग द सन’ लांच की है ?
(A) पूर्णिमा गर्ग
(B) अनुश्री मिश्र
(C) लक्ष्मी मुर्देश्वर
(D) स्वर्णा सिंह
View Answer
20. हाल ही में कहाँ चार दिवसीय ‘तवी महोत्सव’ शुरू हुआ है ?
(A) कर्नाटक
(B) जम्मू कश्मीर
(C) लक्ष्मी मुर्देश्वर
(D) भोपाल
View Answer