Physics Gk Questions in Hindi Set-01

Hello Friends  आज हम आपके लिए Physics GK Questions In Hindi के GK Questions शुरू करने जा रहे हैं। जिसके अंदर हम आपको  Physics  के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न का अभ्यास करेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Examrise App Download Now

यदि आपने  Physics  बिल्कुल भी नहीं पढ़ा  है और हमारे  Physics  GK Questions के श्रृंखला को आपने किया है तो आप यकीन मानिए एक भी Questions किसी भी सरकारी नौकरी से बाहर नहीं जाएगा।

PHYSICS GK QUESTIONS IN HINDI
PHYSICS GK QUESTIONS IN HINDI

1. वास्तविक वस्तु का आभासी प्रतिबिंब बनता है ?
(A) उत्तल दर्पण में
(B) समतल दर्पण से
(C) अवतल दर्पण में
(D) इनमें से सभी
View Answer

(B)

2. वास्तविक वस्तु का हमेशा सीधा प्रतिबिंब बनाने वाला दर्पण होता है ?
(A) समतल, उत्तल, अवतल
(B) समतल, अवतल
(C) उत्तल-अवतल
(D) समतल, उत्तल
View Answer
(D)

3. वास्तविक प्रतिबिंब की प्रकृति कैसी होती है ?
(A) उल्टा
(B) सीधा
(C) सीधा और उल्टा
(D) इनमें से कोई नहीं
View Answer
(A)

4. वस्तु से छोटा प्रतिबिंब बनाता है ?
(A) उत्तल दर्पण
(B) अवतल दर्पण
(C) समतल दर्पण
(D) उत्तल दर्पण और अवतल दर्पण
View Answer
(D)

5. प्रकाश के परावर्तन के नियम के अनुसार –
(A) आपतन कोण परावर्तन कोण से बड़ा है
(B) आपतन कोण परावर्तन कोण के बराबर है
(C) आपतन कोण परावर्तन कोण से छोटा है
(D) सभी कथन सत्य है
View Answer
(B)

6. समतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिंब सदा होता है ?
(A) आभासी और उल्टा
(B) वास्तविक और सीधा
(C) सीधा और आभासी
(D) वास्तविक
View Answer
(C)

7. आँख में प्रवेश करने वाले प्रकाश की मात्रा को नियंत्रित करता है ?
(A) परितारिका
(B) पुतली
(C) लेंस
(D) पक्ष्माभि पेशियाँ
View Answer
(A)

8. सूर्योदय और सूर्यास्त के समय सूर्य का गोल दीखता है ?
(A) गोलाकार
(B) घनाकार
(C) अण्डाकार
(D) चपटा
View Answer
(D)

9. यदि दर्पण में बना प्रतिबिंब हमेशा सीधा, आकार में वस्तु के बराबर है, तो दर्पण है ?
(A) अवतल
(B) उत्तल
(C) समतल
(D) इनमें से कोई नहीं
View Answer
(C)

10. समतल दर्पण के द्वारा बना प्रतिबिंब होता है ?
(A) वास्तविक
(B) काल्पनिक
(C) उल्टा
(D) इनमें से कोई नहीं
View Answer
(B)

BIOLOGY GK QUESTIONS IN HINDI

11. निम्न में से कौन-सा पदार्थ लेंस के लिए प्रयुक्त नहीं किया जा सकता है ?
(A) जल
(B) मिट्टी
(C) प्लास्टिक
(D) काँच
View Answer

(B)

12. उत्तल लेंस की क्षमता होती है ?
(A) ऋणात्मक
(B) धनात्मक
(C) शून्य
(D) अन्य
View Answer
(B)

13. लेंस की क्षमता का S.I मात्रक होता है ?
(A) मीटर
(B) (मीटर)2
(C) डयोप्टर
(D) अन्य
View Answer
(C)

14. पानी से भरी बाल्टी की गहराई कम दिखती है । इसका कारण है ?
(A) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
(B) अपवर्तन
(C) परावर्तन
(D) इनमें से कोई नहीं
View Answer
(B)

15. पानी में डाली हुई छड़ी टेढ़ी दिखती है । इसका कारण है ?
(A) परावर्तन
(B) अपवर्तन
(C) परावर्तन और अपवर्तन
(D) इनमें से कोई नहीं
View Answer
(B)

16. दर्पण की चौड़ाई को दर्पण का कहा जाता है ?
(A) फोकस
(B) ध्रुव
(C) द्वारक
(D) इनमें से कोई नहीं
View Answer
(C)

17. सोलर कूकर में प्रयोग किये जाते हैं ?
(A) अवतल दर्पण
(B) उत्तल दर्पण
(C) समतल दर्पण
(D) इनमें से कोई नहीं
View Answer
(A)

18. रोगियों के नाक, कान, गले आदि की जाँच के लिए डॉक्टसर प्रयोग करते है ?
(A) समतल दर्पण
(B) उत्तल दर्पण
(C) अवतल दर्पण
(D) इनमें से कोई नहीं
View Answer
(C)

19. हीरा का अपवर्तनांक है ?
(A) 1.77 है
(B) 1.47 है
(C) 1.44है
(D) 2.42 है
View Answer
(D)

20. मोटरगाड़ी के चालक के सामने लगा रहता है ?
(A) अवतल दर्पण
(B) समतल दर्पण
(C) उत्तल दर्पण
(D) अन्य
View Answer
(C)

CHEMISTRY GK QUESTIONS IN HINDI

21. टॉर्च से किस प्रकार के प्रकाश पुंज की प्राप्ति होती है ?
(A) समांतर प्रकाशपुंज
(B) संसृत प्रकाशपुंज
(C) अपसृत प्रकाशपुंज
(D) सभी कथन सत्य है
View Answer

(B)

22. सामान्य नेत्र की रेटिना पर बननेवाला प्रतिबिंब होता है ?
(A) आभासी और सीधा
(B) वास्तविक और सीधा
(C) वास्तविक और उल्टा
(D) आभासी और उल्टा
View Answer
(C)

23. नेत्र लेंस में समायोजन की क्रिया होती है ?
(A) आयरिस द्वारा
(B) नेत्र लेंस द्वारा
(C) सिलियरी पेशियों द्वारा
(D) कॉर्निया द्वारा
View Answer
(C)

24. किसी नेत्र का निकट बिंदु है ?
(A) 2.5 cm
(B) 25 cm
(C) 2.5 m
(D) 3 m
View Answer
(B)

25. आँख की पुतली किस प्रकार क्रार्य करती है ?
(A) परिवर्ती द्वारक की भाँति
(B) दृक तंत्रिका की भाँति
(C) पुतली की भाँति
(D) अन्य
View Answer
(A)

26. सामान्य मानव नेत्र का दूर बिंदु होता है ?
(A) 25 सेमी पर होता है
(B) अनंत पर होता है
(C) 25 मिमी पर होता है
(D) 25 मी पर होता है
View Answer
(B)

27. सिनेमा के पर्दे पर किस प्रकार का प्रतिबिंब बनता है ?
(A) आभासी प्रतिबिंब
(B) वास्तविक प्रतिबिंब
(C) दोनों
(D) सभी कथन सत्य है
View Answer
(D)

28. कौन रंग है जिसका खतरे के सिग्लन में उपयोग होता है ?
(A) पीला रंग
(B) बैंगनी रंग
(C) नीला रंग
(D) लाल रंग
View Answer
(B)

29. किलोवाट घंटा मात्रक है ?
(A) आवेश का विद्युत
(B) ऊर्जा का
(C) विभवान्तर विद्युत
(D) शक्ति का
View Answer
(B)

30. विद्युत बल्ब का फिलामेंट होता है ?
(A) ताँबा का
(B) प्लेटिनम का
(C) टंगस्टन का
(D) इनमें से कोई नहीं
View Answer

(C)

31. प्रतिरोधकता का मात्रक है ?
(A) अोम-मीटर
(B) अोम /मीटर
(C) मीटर
(D) इनमें से कोई नहीं
View Answer

(A)

32. विद्युत धारा उतपन्न करने की युक्ति को कहते हैं ?
(A) एमीटर
(B) गैल्वेनोमीटर
(C) जनित्र
(D) मीटर
View Answer
(C)

33. निकट दृष्टि दोष वाला व्यक्ति के चश्में में लगा होता है ?
(A) उत्तल लेंस
(B) अवतल लेंस
(C) द्विफोकस लेंस
(D) बेलनाकार लेंस
View Answer
(B)

34. दीर्घ दृष्टि दोष वाला व्यक्ति के चश्में में लगा होता है ?
(A) अवतल लेंस
(B) द्विफोकस लेंस
(C) उत्तल लेंस
(D) बेलनाकार लेंस
View Answer
(C)

35. तेज प्रकाश में पुतली का आकर कैसे हो जाता है ?
(A) बड़ा
(B) छोटा
(C) कोई परिवर्तन नहीं
(D) इनमें से कोई नहीं
View Answer
(B)

36. तेज प्रकाश में पुतली का आकर कैसे हो जाता है ?
(A) बड़ा
(B) छोटा
(C) कोई परिवर्तन नहीं
(D) इनमें से कोई नहीं
View Answer
(C)

37. दूर-दृष्टि दोष वाली आँखे साफ-साफ देख सकती हैं ?
(A) निकट की वस्तुओं को
(B) बड़ी वस्तुओं को
(C) दूर की वस्तुओं को
(D) इनमें से कोई नहीं
View Answer
(B)

38. मानव-नेत्र में जो बिंदु प्रकाश के लिए बिल्कुल सुग्राही नहीं रहता होता, उसे कहते हैं ?
(A) पीतबिंदु
(B) अंधबिंदु
(C) निकटबिंदु
(D) दूरबिंदु
View Answer
(B)

39. मानव-नेत्र में होता है ?
(A) अवतल लेंस
(B) उत्तल दर्पण
(C) उत्तल लेंस
(D) अवतल दर्पण
View Answer
(C)

40. उदय और अस्त होते समय सूर्य दिखाइ देता है ?
(A) लाल
(B) नीला
(C) काला
(D) पीला
View Answer
(A)

41. वास्तविक सूर्यास्त और आभासी सूर्यास्त के बीच लगभग कितने समय का अंतर होता है?
(A) 2 मिनट
(B) 1 मिनट
(C) 4 मिनट
(D) 3 मिनट
View Answer

(A)

42. इन्द्रधनुष किस प्रकार का स्पेक्ट्म है ?
(A) प्राकृतिक स्पेक्ट्म
(B) कृत्रिम स्पेक्ट्म
(C) कृत्रिम स्पेक्ट्म और प्राकृतिक स्पेक्ट्म
(D) सभी कथन सत्य है
View Answer
(A)

43. अत्यधिक ऊँचाई पर आकाश में वायुयान से सफर करने पर आकाश का रंग कैसा दिखता है ?
(A) लाल
(B) काला
(C) पीला
(D) नीला
View Answer
(B)

44. किसी वस्तु का प्रतिबिंब आँख के जिस भाग पर पड़ता है, वह है ?
(A) कॉर्निया
(B) रेटिना
(C) आइरिस
(D) पुतली
View Answer
(B)

45. चुम्बकीय क्षेत्र का मात्रक होता है ?
(A) न्यूटन
(B) टेसला
(C) एम्पीयर
(D) मीटर
View Answer
(B)

46. डायनेमो से किस प्रकार की धारा प्राप्त होती है ?
(A) दिष्ट धारा
(B) प्रत्यावर्ती धारा
(C) दोनों धारा
(D) इनमें से कोई नहीं
View Answer
(A)

47. व्यवसायिक मोटरों में किस प्रकार के चुम्बक का उपयोग होता है ?
(A) स्थायी चुम्बक
(B) नाल चुम्बक
(C) विद्युत चुम्बक
(D) सामान्य छड़ चुम्बक
View Answer
(C)

48. मानव के वे दो महत्वपूर्ण भाग कौन हैं जिनमे चुंबकीय क्षेत्र का उत्पन्न होना अनिवार्य है ?
(A) हाथ और पैर
(B) मांसपेशियाँ तथा ह्रदय
(C) ह्रदय तथा मस्तिष्क
(D) नेत्र तथा दृक् तंत्रिका
View Answer
(C)

49. विद्युत चुम्बक बनाने के लिए प्रायः किस पदार्थ के छड़ का उपयोग होता है ?
(A) इस्पात
(B) नरम लोहे
(C) पीतल
(D) इनमें से कोई नहीं
View Answer
(B)

50. विद्युत चुम्बकीय प्रेरण की खोज किसने की थी ?
(A) मैक्सवेल ने
(B) फ्लेमिंग ने
(C) फैराडे ने
(D) एम्पियर ने
View Answer
(C)

BIHAR GK QUESTIONS IN HINDI

 

Scroll to Top